अनिरुद्धार्य ने लड़कियों को ऐसा क्या कहा कि बवाल मच गया ||

 

अनिरुद्धाचार्य का लड़कियों के प्रति दिया गया बयान ।


जाने माने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक बयान तूल पकड़ता जा रहा है।उन्होंने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया है जिसपर देशभर में विरोध हो रहा है।

हालांकि उनके बयान का बहुत लोग समर्थन भी कर रहे हैं।

अनिरुद्धाचार्य देश के चर्चित कथावाचक हैं। उनके कथा में होने वाले प्रश्नोत्तरी के वीडियो काफ़ी वायरल होते हैं जिसमें चुटीले अंदाज़ में उनका जवाब लोगों को काफ़ी पसंद आता है।

उनके कथा में श्रोताओं के सवाल और उनके जवाब के ऊपर लाखो करोड़ों रील्स बनते हैं।


हालिया वीडियो की अगर बात करें तो अनिरुद्धाचार्य महिलाओं को लेकर एक ऐसी बात कहते हुए नजर आ रहे हैं जिससे कुछ लोग उनकी बात को स्त्री विरोध के रूप में देख रहे हैं।

एक्स और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर उनके बयान का विरोध और समर्थन किया जा रहा है।

क्या कहा था अनिरुद्धाचार्य ने जिसपर मचा बवाल ।


अब आइए आपको बताते हैं कि अनिरुद्धाचार्य ने ऐसा क्या कहा था जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा।


उन्होंने अपने कथा के दौरान कहा था कि आज कल की कुछ लड़कियां शादी से पहले कई जगह मुँह मरा चुकी होती हैं।

जब इस बयान को लेकर उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने सब लड़कियों के लिए ऐसा नहीं कहा था बल्कि कुछ लड़कियों के लिए ऐसा कहा था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Amwa Lagawala Piya Ho Lyrics | अमवा लगवल पिया हो महुआ लगवल लिरिक्स

गिरिवर राज के किशोरी हे मैया पैया तोरी पड़ी लिरिक्स ।

मंडपवा बीचे मूरत खूबसूरत लागेला लिरिक्स ।Mandapva Biche Murat Lyrics